पंचायत सचिव और पंचायत अध्यक्ष के बीच आनलाईन हाजिरी को लेकर ठनी रार, विकास कार्य ठप
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Oct 26, 2023
- 142 views
फर्जी रिपोर्ट बना रहे पंचायत सचिव
अमानीगंज, अयोध्या ।। विकास खंड अमानीगंज में मनरेगा में आनलाईन हाजिरी के कारण कमीशन वा गोरखधंधा ना चल पाने से ग्राम सभा में कामकाज ठप हो गया है। ग्राम प्रधान से किसी काम को कहने पर पंचायत सचिव के ऊपर डाल देते हैं तो पंचायत सचिव कहते हैं कि हम तो तैयार हैं प्रधान कराना ही नहीं चाहते।पूरा मामला ग्राम पंचायत भीखी का पूरा है जहां के ग्राम प्रधान देवी प्रसाद गोस्वामी हैं तो पंचायत सचिव घनश्याम वर्मा हैं। बीते एक साल से मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कुछ दूर में लगभग 25 वर्ष पहले खड़ंजा लगा है जो अब लगभग जगह जगह बैठ गया है जबकि कुछ दूर में लगना ही शेष है जिसकी मांग जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गयी,इस मांग पर प्रस्ताव बनाकर बैठक में पास भी कर दिया गया। पंचायत सचिव से जब बात मांगकर्ता ने किया तो बताया गया कि जल्दी ही कार्य पूरा हो जाएगा जब समय बीतते छ: माह हो गया तो मांगकर्ता ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से पुनः जानने का प्रयास किया तो पता चला कि अभी यह काम होगा ही नहीं यह तो अगले वित्तीय वर्ष में होगा।शिकायतकर्ता की जब फोन पर पहले वार्ता हुई थी तो प्रधान प्रतिनिधि ने बताया था कि धन का अभाव है, पंचायत के खाते में कोई धनराशि नहीं आ रही है तो पंचायत सचिव ने कहा कि आनलाईन हाजिरी लगाई जायेगी, पैसे की कमी नहीं है। उपरोक्त बातों से स्पष्ट है कि आनलाईन हाजिरी लगाई जायेगी तो काम ठीक से होगा वहीं कमीशन भी नहीं मिल पायेगा।पंचायत सचिव ने इस बार शिकायतकर्ता को ना ही फोन करके ना ही भौतिक सत्यापन करके केवल पांच मिनट में एक महीने के अंदर 30 दिन बीतने ना पाए के आधार पर फर्जी रिपोर्ट लगा दी।इसी तरह की एक बार अन्ना जानवरों की शिकायत करने पर अधिकारी ने किसी दूसरी जगह की नाली के प्रकरण को पोर्टल पर अपडेट कर दिया शिकायतकर्ता ने मामले को उच्चाधिकारियों को प्रेषित करते हुए मीडिया को प्रेस नोट भी जारी किया है। देखना है कि अब यह कार्य कितने दिन में होता है ? होगा या होगा ही नहीं या ऐसी ही रिपोर्ट लगती रहेंगी ?
रिपोर्टर