ग्राम पंचायत कार्यालय में चोरी

भिवंडी।। अज्ञात चोर भिवंडी के गुंदवली ग्राम पंचायत कार्यालय को निशाना बनाते हुए कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर लगे ग्रील तोड़ कर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। वही पर रात्रि के दरम्यान कार्यालय में प्रवेश कर आलमारी में रखा 1 लाख 20 हजार रूपये चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत कैलाश लहु पाटिल ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर व 25 अक्टूबर के रात्रि के दरम्यान अज्ञात चोर ने ग्राम पंचायत कार्यालय का ग्रील तोड़ कर प्रवेश किया और आलमारी में रखा एक लाख 20 हजार रूपये चोरी कर लिया है। इसी तरह 23 से 25 अक्टूबर के दरम्यान दापोड़ा के हरिहर कंपाउड स्थित सूरज पुंडलिक आहिरे के गाला नंबर से 108 से 109 के पीछे की दीवार तोड़कर प्रवेश किया और मोबाइल फोन चोरी कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट