
किराना दुकान पर काम करने वाले मजदूर पर चाकू से हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 26, 2023
- 287 views
भिवंडी।। पुरानी रंजिश के कारण किराना दुकान पर काम करने वाले बेतालपाडा निवासी सुजीत मनोहर मोरे पर तीन लोगों ने चाकू से हमला करने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने सुजीत मोरे की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ चाकू से हमला करने, मारपीट करने व धमकी देने के जुर्म में मामला दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक संभाजी चौक, वेतालपाडा निवासी सुजीत मनोहार मोरे से इसी परिसर के रहने वाले भावेश सोमनाथ कदम, राकेश कलंबे तथा प्रथमेश मनोहर कलंबे से पुरानी दुश्मनी थी। जिसे लेकर दोनों में एक दूसरे को लेकर आक्रोश था। कल दोपहर के दरम्यान बेताल पाडा स्थित सुजीत मोरे के घर के सामने ही भावेश सोमनाथ कदम, राकेश कलंबे और प्रथमेश मनोहर कलंबे ने मिलकर कांच की बोतल से मोरे के ऊपर हमला किया और इस दरम्यान भावेश सोमनाथ कदम से चाकू से वार कर किया। जिसमें मोरे गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। शांतिनगर पुलिस ने सुजीत मोरे की शिकायत पर तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर