40 प्रतिशत वर्षिक लाभ देने का वादा कर बिल्डर ने डेढ़ करोड़ रूपये की ठगी

भिवंडी।। शहर के नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत कामत घर परिसर में रेब्बो डेव्हलपर्स के पार्टनर फारूख छोटू खान और रमेश राम सहाय गुप्ता ने मुंबई के एक डॉक्टर को 40 प्रतिशत वर्षिक लाभ का लालच देकर डेढ़ करोड़ की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मुंबई सेंट्रल के रहने वाले डाॅक्टर रेहान इश्तियाक अंसारी ने दोनों के खिलाफ नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने रेब्बो डेव्हलपर्स के पार्टनर फारूख छोटू खान और रमेश राम सहाय गुप्ता  के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस के मुताबिक कामतघर, भिवंडी रेल्वे स्टेशन के पास सिद्धी विनायक रेसीडेंसी इमारत में रेब्बो डेव्हलपर्स के पार्टनर फारूख छोटू खान और रमेश राम सहाय गुप्ता के कहने व वार्षिक 40 प्रतिशत का लाभ देने के आश्वासन पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये इन्वेस्टमेंट किया था। 

रेब्बो डेव्हलपर्स के पार्टनर फारूख छोटू खान और रमेश राम सहाय गुप्ता ने 6 फ्लैट डाॅक्टर रेहान इश्तियाक अंसारी व उनके रिश्तेदारों के नाम पर बिक्री किया। यही नही आगे चलकर 14 फ्लैट और 2 दुकानें की रजिस्ट्री की परन्तु 14 फ्लैट से 11 फ्लैट को दूसरे ग्राहकों को पूर्व में बिक्री कर दिया था और उनसे से करोड़ों रूपये वसूल भुगतान करवा लिया  था। जिसकी जानकारी मिलने पर डाॅक्टर रेहान इश्तियाक अंसारी ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट