शहर पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की 4 लोगों पर गुनाह दर्ज

भिवंडी।। शहर पुलिस कर्मी के साथ चार लोगों ने मिलकर धक्कामुक्की करने, सरकारी काम में अड़चन करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस कर्मी की शिकायत पर शहर पुलिस ने चार लोगों के नामजद, गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अभी 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस थाना के पुलिस नाईक संजय गिरिधर कोली भाग्य नगर, कामतघर परिसर में गश्त कर रहे थे। इस दरम्यान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थल पर डीजे की पाबंदी होने के बावजूद रोहन प्रकाश गुंजाल, तुषार बाबू कसबे, चेतन सरदार और मनोज चारों मिलकर कामतघर, भाग्य नगर के विठ्ठल किराना स्टोर पास तेज ध्वनि में डीजे बजाकर जन्मदिन मना रहे थे। डीजे को बंद करने तथा कार्यक्रम समाप्त कर बंद करने के कहने पर चारों ने मिलकर पुलिस कर्मी कोली के साथ हुज्जत बाजी व धक्का मुक्की की और सरकारी काम में अड़चन पैदा किया‌। पुलिस कर्मी की शिकायत पर शहर पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 353,34 सहित महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 34,131 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में शहर पुलिस ने रोहन प्रकाश गुंजाल व तुषार बाबू को हिरासत में लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पोपट झोले कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट