हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक दुकान में चोरी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के माणकोणी नाका, दापोड़ा गांव स्थित भवानी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक नामक दुकान की पीछे वाली खिड़की तोड़ कर अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश किया और दुकान के काउंटर में रखी नकदी तथा सिलिंग फैन, वायर बंडल,पानी की मोटर, एमसीबी बटन स्विच आदि कुल 4 लाख 71 हजार 78 रूपये का माल व नकदी चोरी कर लिया। दुकान मालिक अर्जुन सिंह वक्तार सिंह राजपुरोहित ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक दापोड़ा गांव के हरिहर काम्प्लेक्स शाॅप नंबर 15 / 408 में भवानी हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक नामक दुकान में अज्ञात चोर खिड़की की दरवाजा तोड़कर 4,71,078 रूपये का माल व नकदी चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट