गांव बावड़ी खेड़ा में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 05, 2023
- 130 views
तलेन ।। रविवार को नगर तलेन के समीप गांव बावड़ी खेड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला गया। पथ संचलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होता पुनः विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पहुंचा।गांव में निकले पथ संचालन का गांव वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।विद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों को राजगढ़ विभाग के विभाग बौद्धिक प्रमुख रूपेश विश्वकर्मा का उद्बोधन प्राप्त हुआ। पथ संचलन में बावड़ीखेड़ा उपखंड कार्यवाह अशोक लववंशी अमलार मंडल कार्यवाह सतीश यादव,खंड पर्यावरण सयोजक राजेश महेश्वरी खंड सह धर्मजागरण संयोजक अरविन्द लववंशी एवं खंड समरसता संयोजक कन्हैयालाल लवंवशी एवं मंडल के सभी गांवों के स्वयं सेवक शामिल रहे।
रिपोर्टर