रामगढ़ थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी भी रहे मौजूद


रामगढ़ कैमुर ।। मंगलवार को शांति समिति की बैठक रामगढ़ के थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार के नेतृत्व में साथ में रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया किया शांति समिति के बैठक।  बताते चले की छठ महापर्व के मद्दे नजर शांति बहाल रखने के लिए यह  बैठक सुनिश्चित की गई बैठक में सभी स्थानों को चिन्हित किया गया जो क्षेत्र रेड जोन में आते हैं जहां नदी की पानी 10 से 20 फीट गहरा पानी हमेशा रहता है डूबने की खतरा बना रहने के कारण इस क्षेत्र को रेड जोन में घोषित किया गया है । रामगढ़ थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामगढ़ के पुल दैत्रा बाबा से लेकर के बांदीपुर सिद्ध बाबा सिद्धि बाबा से होते हुए अकोढ़ी  नदी तक एसडीआरएफ की टीम को तीन भागों में बांटा जाएगा एक एसडीआरएफ की टीम दैत्तारा  बाबा के पास से होते हुए  पुल के पास रहेगी तो दूसरी टीम सिद्धि बाबा मंदिर के पास रहेगी तथा तीसरी टीम अकोढ़ी नदी पर स्थित नजर रखेगी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी जगह पर  गोताखोर भी शामिल रहेंगे बाजार के भीड़ को देखते हुए एक बैरिकेड कन्ही मोड पर तथा दूसरा बैरिकेड सिसोडा गांव के समीप एवं तीसरा बैरिकेड मोहनिया रामगढ़ क्षेत्र के दैतरा बाबा के पास रहेगा। थाना प्रभारी। ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर के बाजारों में लग रहे भीड़ को भी नियंत्रित किया जाएगा। अनावश्यक रूप से दोपहिया गाड़ी खड़ा करने वालों पर रहेगी विशेष नजर तथा बीच रोड में या अगल-बगल ठेला लगाने वालों पर भी रहेगा प्रशासन की निगाहें। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गांव देहात के सभी छठ घाटों पर घाटों पर प्रशासन की चौकसी रहेगी एवं गांव देहात के सभी चौकीदारों को तालाब एवं पोखरी पर विशेष नजर रखने का हिदायत भी दिया गया।  थाना प्रभारी ने एक-एक लोगों से छठ महापर्व के पर होने वाली  असुविधाओं के बारे में भी बारी-बारी से चर्चा किए एवं उनके समाधान का भी भरोसा दिलाया

इस बैठक में  कामेश्वर सिंह ,चंदन चौबे, सोनू गुप्ता, रामनिवास राम, अनुराग कुमार सिंह, जलालुद्दीन कुरैशी ,राजेश पासवान ,सचिन चौधरी ,जमशेद अली, चंदन चौधरी ,दसवंत चौधरी, आकाश कुमार ,शुभम कुमार ,पप्पू पूर्व मुखिया रामगढ़ ,संदीप कुमार सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट