
14 लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2023
- 459 views
टोरेंट पॉवर कंपनी का 15 लाख की बिजली चोरी
भिवंडी।। भिवंडी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के उड़ान दस्ते ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वही पर बिजली चोरों पर स्थानीय शांतिनगर पुलिस थाना में केस दर्ज करवा जा रहा है। इसके बावजूद बिजली चोरी की घटनाओं में निरंतर वृद्धि हुई है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा पिछले 15 दिनों में बिजली चोरी के 8 मामलो में 14 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज करवाया है। कुल 8 मामले में 14 लाख 96 हजार 30 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा हुआ है। कंपनी के इस सख्त कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी गौरव सुरेंद्र नंदेश्वर व उनकी टीम ने नागांव के हनुमान मंदिर के पास स्थित मकान नंबर 360/ए, फ्लैट क्रमांक 101 में छापा मारकर 2 लाख 55 हजार 296 रूपये की बिजली पकड़ी है। बिजली चोरी के मामले में मकान मालिक द्वारका नाथ मोतीराम भगत और अमित डी. भगत के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है। उक्त दोनों मिलकर टोरेंट पॉवर कंपनी के सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रहे थे। कंपनी के सहा.व्यवस्थापक रितेश धनराज बुटले व उनकी टीम ने हाइवे दिवा, शंकर मंदिर के पास मकान नंबर 144 में छापामार कर 1,10,008.88 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा किया है। बिजली उपभोक्ता नितीन गोपीनाथ पाटिल व प्रमोद गोपीनाथ पाटिल ने अपने आर्थिक फायदे ख़ातिर टोरेंट के सिंटेक्स बाॅक्स से अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी करते हुए 5564 युनिट बिजली इस्तेमाल किया था।
टोरेंट कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने ब्राह्मण अली जमुना निवास में छापेमारी कर मकान मालिक युगैश दौलत बर्डे को बिजली मीटर के आलावा 41,729.92 रूपये की बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। वैष्णवी विश्वनाथ इंगले व उनकी टीम ने जैतूनापूरा, कोटरगेट स्थित घर नंबर नंबर 401 में छापेमारी कर बिजली ग्राहक अब्दुल रशीद एम. वाय. पंजाबी और राशिद खुर्शीद पंजाबी को 7 लाख 19 हजार 699.73 रूपये की बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों सांठगाठ कर बिजली मीटर के आलावा अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रहे थे। कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी पंकज भगवानराव रोहनकर व उनकी टीम ने गुलजार नगर स्थित ताज होटल की गल्ली, घर क्रमांक 594 फ्लैट क्रमांक 302 में छापेमारी कर महमूद अंसारी एवं परवेज़ मोईनुद्दीन अंसारी के विरूद्ध 91,673.62 रूपये की बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे व उनकी टीम ने अजंता कंपाउड रोड़, रोशन बाग स्थित अकरम अपार्टमेंट के फ्लैट क्रमांक 102 में छापेमारी कर मकान मालिक नसीम अहमद मुजीब खान को 1,58,638.70 रूपये की बिजली चोरी व तीन बत्ती परिसर स्थित फैजान भारमार बिल्डिंग में छापेमारी कर मकान मालिक मोमीन सोहेल अहमद शब्बीर अहमद व अमीर हुसैन अंसारी को 45,839.40 रूपये की बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी प्रगती विकास काटकर व उनकी टीम ने गुलजार नगर स्थित अली मंजिल के फ्लैट क्रमांक 401 में छापामार कर मकान मालिक शैरा इस्माइल कुरैशी व ग़यासुद्दीन इस्माइल कुरैशी को 73,143.66 रूपये की बिजली चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है।
रिपोर्टर