
15 दिनों में 6 जगहों पर नकदी, मोबाइल व सोने के आभूषण की लूट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 15, 2023
- 265 views
भिवंडी।। शहर व आसपास क्षेत्रों में अज्ञात बदमाशों द्वारा पिछले 15 दिनों में 6 जगहों पर लोगों से जबरन लूट व छिनौती करने की घटना घटित हुई है। मार्केट सहित सुनसान क्षेत्रों में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं से नागरिकों में इन अज्ञात बदमाशों को लेकर भय व्याप्त है। लोकल पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केवल लूट डकैती का दर्ज कर लिया जाता है।
पुलिस के अनुसार पिंपलास गांव की रहने वाली दिपाली अल्पेश पाटिल को पिंपलास फाटा के पास शाम 7 बजे के करीब मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आऐ दो अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से जबरन 40 हजार रूपये का मगलसूत्र छिन लिया। भंडारी कंपाउड निवासी सत्यनारायण जोगेश्वर पुर्वे ने अंजूर फाटा स्थित बैक आॅफ वडोदरा से एक लाख रूपये कैस निकाल कर घर की तरफ जा रहे थे। इस दरम्यान मोटरसाइकिल से आऐ तीन बदमाशों ने उनसे जबरन रूपये छीन कर फरार हो गये। खड़क पाडा रोड़ स्थित कांदा बटाटा मार्केट के पास से पैदल जा रहे लूम मजदूर कालीदास प्रहलाद वाघमारे का मोबाइल फोन मोटरसाइकिल पर सवार हो कर आऐ दो अज्ञात बदमाश ने लोहे की राड से हमला कर मोबाइल फोन छिन लिया। इसी तरह अज्ञात बदमाशों ने कल्याण रोड़, नागिन मस्जिद के पास रावजी नगर निवासी नासिर अब्बास खान का मोबाइल फोन और लोहाटी कंपाउड के पास से श्रीधर उप्पलाय्या कुडीकला का मोबाइल फोन छीन लिया है। कल मंगलवार को हाथी साइजिग के पास शिवम दबेली वाले दुकान के सामने शाम 7 बजे के करीब ऑटो रिक्शा की इंतजार में खड़ी गृहणी
महिला प्रभा चंद्रकांत अमरे को ऐसे अज्ञात बदमाशो ने निशाना बनाते हुए उनके गले से 1,80,000 रूपये कीमत के सोने का गंठन जबरन छीन लिया। दोनों बदमाश एक ही मोटरसाइकिल पर बैठ कर आऐ थे। शहर पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर