
जर्जर इमारत के नल कनेक्शन व बिजली सप्लाई खंडित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 16, 2023
- 771 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने जर्जर इमारतें चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई कर मनुष्य विहीन करने के लिए निर्देश जारी किये है। तदुपरांत प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक अमोल वारघडे के नेतृत्व में जर्जर इमारतों के पानी व बिजली सप्लाई खंडित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जूना गौरीपाडा, घर क्रमांक 559, दो मंजिला इमारत अत्यंत जर्जर हो थी। जिसके कारण कभी भी हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने रहिवासियों को इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद भी रहिवासी इमारत ना खालीकर सपरिवार इसी इमारत में रह रहे थे। आज गुरूवार सुबह सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने स्थानीय भोईरवाडा पुलिस व टोरेंट पॉवर कंपनी कर्मचारियों की उपस्थिति में इस इमारत के 27 फ्लैट और 5 दुकानों के बिजली सप्लाई व नल कनेक्शन खंडित कर 19 बिजली मीटर जब्त कर लिया है। इस कार्यकारी के दौरान प्रभाग के सभी भूभाग क्लर्क व अतिक्रमण पथक की टीम मौजूद थी।
रिपोर्टर