भिवंडी तहसीलदार कार्यालय में पानी संकट

भिवंडी।। भिवंडी महानगर क्षेत्र अंर्तगत भिवंडी तहसीलदार कार्यालय में पानी की घोर किल्लत है। जिसके कारण शौचालय से दुर्गंध निकल रही है। निवासी नायब तहसीलदार विशाल इंदुलकर ने भिवंडी पालिका उपायुक्त को निवेदन पत्र देकर पानी देने की मांग की है। इसके बावजूद पिछले कई दिनों से तहसीलदार कार्यालय पानी से वंचित है। निवेदन पत्रानुसार निवासी नायब तहसीलदार पालिका उपायुक्त को पत्र देकर अवगत करवाया है कि पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई खंडित है। पानी ना होने के कारण तहसीलदार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी अस्वच्छ शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है। वही पर शौचालय से दुर्गंध निकलने के कारण कार्यालय के कामकाज में परेशानी हो रही है।।तहसीलदार  कार्यालय में पानी की सप्लाई जल्द शुरू करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट