बैंक द्वारा सील फ्लैट में बकायादारों ने किया कब्जा

भिवंडी।। भिवंडी शहर के नजदीक खोणी गांव में बैंक द्वारा सील किये गये एक फ्लैट में बकायादारों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। बैंक कर्मी की शिकायत पर निजामपुरा कुल ने दो बकायादारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खोणी ग्राम पंचायत स्थित साईनाथ को.आॅप, हौसिंग सोसाइटी,तल मंजिला, मकान नं. 1579/02 पर बैंक का 24,72,390 रूपये कर्ज बकाया है। कर्जदारों द्वारा जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण बैंक के वसूली व बिक्री अधिकारी उमेश आनंद सोनवणे ने बैंक के नियमानुसार फ्लैट का पंचनामा कर तहसीलदार कार्यालय के राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में 22 फरवरी 2022 को फ्लैट सील कर दिया था। किन्तु बैंक के बकायादर राजेश प्रकाश नेहरकर व रूपाली राजेश नेहरकर ने फ्लैट के दरवाजे पर लगा सील तोड़ कर प्लैंट में प्रवेश किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भांदवि की धारा 448,447,447,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक एस.एन. मोटे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट