
भिवंडी मनपा प्रशासन ने प्रदूषणकारी चार जीन्स कंपनी को किया सील ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 21, 2018
- 495 views
संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी शहर के विविध प्रभाग में अवैध रूप से जीन्स कंपनी संचालित है जिन्हें भिवंडी मनपा पानी आपूर्ति विभाग के कुछ अधिकारियों के अशिर्वाद से अवैध रूप से पानी आपूर्ति की जा रही है। जिसकारण अनेक क्षेत्रों में केमिकलयुक्त व मलयुक्त पानी क्षेत्र में बहने के कारण क्षेत्र में प्रदूषण का भयंकर प्रश्न निर्माण हो रहा है।इसके विरोध में नागरिकों द्वारा शिकायत की गई थी। नागरिकों की शिकायत पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया।
मनपा आयुक्त के निर्देशानुसार शहर विकास विभाग,पर्यावरण विभाग अधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल कल्याण विभाग के सहयोग से सोमवार को कार्रवाई करते हुए चार प्रदूषणकारी जीन्स कारखाना को सील कर दिया है।परंतु उक्त अवैध रूप से संचालित प्रदूषणकारी कारखाना के मालिकों पर फौजदारी कार्रवाई न किए जाने से नागरिकों द्वारा आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।गौरतलब है कि शहर के विविध क्षेत्रों में महानगरपालिका से परवानगी न लेकर अवैध रूप से जीन्स वॉश कंपनी कारखाने शुरू कर दिया है।जिससे नागरिकों के आरोग्य का धोखा निर्माण हो रहा है, इस बाबत शुरू दिवाली अधिवेशन में प्रश्न उपस्थित किया गया है। जिसके बाद इस संदर्भ में शासन द्वारा भिवंडी मनपा से पूछा गया था इसके बाद मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने व कल्याण प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सहायता लेकर शहर के मुरलीधर कंपाउंड स्थित कोहीनुर जीन्स वॉश,भारत कंपाउंड में महेश जीन्स वॉश,हरीओम जीन्स वॉश कंपनी,आयुष वॉश कंपनी आदि चार प्रदूषणकारी कंपनी को सील करते हुए ताला लगा दिया है। उक्त जानकारी पथक प्रमुख राजेंद्र वरलीकर ने दी है।शहर में विविध क्षेत्रों में संचालित इस प्रकार के कारखाने की बिजली आपूर्ति खंडीत करने की कार्रवाई की गई है।उक्त जीन्स कंपनी में उपयोग होने वाला पानी महानगरपालिका की जलवाहिनी से अवैध रूप से आपूर्ति करने की जानकारी नागरिकों ने दी है तथा अनेक स्थानों पर मनपा प्रशासन द्वारा परवानगी लिए बगैर बोरींग मारी गई है ऐसे कारखानों पर भी मनपा के अधिकारियों ने किसी प्रकार की फौजदारी व दंडनीय कार्रवाई करना भी उचित नहीं समझा है जिसपर नागरिकों ने आश्चर्य व्यक्त केले है।
रिपोर्टर