पानी चोरी करने व पाईप लाइन नुकसान प्रकरण में दो केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 25, 2023
- 343 views
भिवंडी।। शहर में बड़े पैमाने पर कपड़ा व यार्न कलर करने वाली कंपनियां है। इन कंपनियों में प्रचुर मात्रा में पानी का इस्तेमाल होता है। कुछ कंपनियां अवैध रूप से बोरबेल कर भूजल का धोहन कर रहे है, तो कुछ कंपनियां पालिका व स्टेम प्राधिकरण के पाइप लाइनों में अवैध रूप से कनेक्शन कर नागरिके के पीने वाला पानी चोरी कर रहे है। ऐसे कंपनियां व पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने जलापूर्ति विभाग में एक अलग से 6 सदस्यों वाली टीम का गठन किया है। मुख्य जलवाहिनी से अवैध कनेक्शन खंडित करने व पानी चोरों की तलाश कर जलापूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता संदीप पटनावर के मार्गदर्शन में कार्रवाई कर रही है। जिसका प्रमुख विराज भोईर को बनाया गया है। यह टीम पिछले दो महीनों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पानी चोरी होने का खुलासा करते हुए कई लोगों के खिलाफ पानी चोरी करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पालिका का आर्थिक नुकसान करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है। टीम द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से पानी चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
इसी क्रम में अवैध नल कनेक्शन खंडित करने तथा कार्रवाई करने वाली इस टीम के प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के सदस्य नफीस मोमीन, अरफात खान, शादाब बिंचू, संतोष भोईर और लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ निजामपुरा -4 , मालमत्ता क्रमांक -27 के पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तो पता चला की फरहान फारूख मुजावर ने पालिका के जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार की पूर्व अनुमति ना लेते हुए 4 इंच जलवाहिनी में छेद कर अवैध रूप से एक इंच का नल कनेक्शन कर पानी चोरी कर रहा है। जलवाहिनी में छेद करने के कारण हुए 15 हजार रूपये का नुकसान सहित 20 हजार रूपये का पानी चोरी कुल 35 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान पालिका का किया। इस आर्थिक नुकसान की शिकायत विराज भोईर ने निजामपुरा पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस ने फरहान फारूख मुजावर के विरूद्ध धारा 379,430 और 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
इसी तरह स्टेम वाॅटर प्राधिकरण के काम करने वाले प्रथमेश राजेन्द्र पाटिल ने खोणी गांव के रहने वाले उमेश यादव व श्याम प्लम्बर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है कि दोनों अपने आर्थिक फायदे के लिए स्टेम वाॅटर डिस्ट्री और इन्फ्रा. कं.प्रा. लि. भिवंडी के पूर्व अनुमति ना लेते हुए खोणी गांव, कांबे गांव रोड़ स्थित साई नाथ बिल्डिंग के सामने स्टेम वाॅटर की 300 मि.मि. व्यास के मुख्य जलवाहिनी डेढ़ इंच का कनेक्शन किया और बाद में वह कनेक्शन निकाल लिया दिया। जिसके कारण लाखों लीटर का पानी नुकसान किया है। वही पर मुख्य जलवाहिनी में छेदकर 50 हजार रूपये का नुकसान पहुंचाया है। निजामपुरा पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ धारा 379,430,427,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर