राकांपा अल्पसंख्यक विभाग द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन।.

                                                      संवाददाता, भिवंडी ।राकांपा भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग के पद पर एडवोकेट साजिद मोमिन को नियुक्त किए जाने पर हुदा जूनियर कॉलेज के महफिल हॉल में स्वागत समारोह का आयोजन एडवोकेट यासीन मोमिन की अध्यक्षता में किया गया।उक्त अवसर पर विधायक डॉ जितेंद्र आव्हाड ने सबसे पहले नवनियुक्त भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष एडवोकेट साजिद मोमिन को बधाई दी तथा अपने संबोधन में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार को पता ही नहीं है कि देश में शिक्षित युवा बोरोजगार  होकर भटक रहे हैं, किसान व बुनकर समाज आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं तथा इनकी गलत नीतियों के कारण महंगाई की मार का शिकार आम जनता हो रही है और मजदूर, गरीब भुखमरी के कगार पर हैं। यह बेचारे अपने कार्यकाल में सारे वादे को भूलकर केवल अपने धनपशु मित्रों के किए काम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिए हैं परिणामस्वरूप इनके सभी घोटालेबाज मित्र देश का खजाना लूटकर इनके संरक्षण में विदेश चले गए हैं और यह कहते हैं कि मैं चौकीदार हूं इनकी चौकीदारी में देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । फिर भी देश के प्रधानमंत्री चुनाव से पहले वाले भाषण की तरह आज भी अच्छे दिन आएंगे की बात प्रधानमंत्री रहते हुए भी वही राग अलाप रहे हैं। देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त का सपना दिखाने वाले के शासनकाल में पूर्व से आज तक किसी प्रकार का कोई विकास कार्य तो नहीं हुआ बल्कि भ्रष्टाचार खूब हुआ है जिसे अब इनके कुछ सहयोगी भी स्वीकार करने लगे हैं। दोस्तो भाजपा ने कांग्रेस मुक्त होने का भी नारा दिया था लेकिन अब तो देश की जनता ने पूर्ण रूप से मन बना लिया है भाजपा मुक्त बनाने का। इसलिए मैं भिवंडी वासियों से अपील करता हूं घबराने की जरूरत नहीं है समय आगया है ऐसे झूठे वादा करने वालों को सबक सिखाने का। इसलिए अभी से एकत्रित होकर एकजुट हो जाएं और जनत को इनके काले कारनामे से अवगत कराएं कि इन लोगों से अब देश को मुक्ति दिलाने के लिए हम सब लोग एकसाथ मिलकर काम करेंगे। ताकि आम जनता, गरीब व मजदूर के मुंह का निवाला छीनने वाले को सबक सिखाया जा सके। इसी प्रकार प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मलिक ने भी अपने संंबोधन में कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश का अल्पसंख्यक, बुनकर, किसान तथा आम जनता कोई भी सुरक्षित नहीं है बल्कि अनेक प्रकार से पूरे देश में इनके लोग नंगा नाच नाच रहे हैं, खुले आम लोग मारे जा रहे, महिलाओं व बच्चियों का बलात्कार किया जा रहा, संपत्तियां जलाई जा रही हैं और खुले तौर पर धार्मिक मामलों में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं। पीड़ित न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं परंतु कोई न्याय दिलाने तथा देने के लिए तैयार नहीं है। दोस्तो ऐसे लोगों से अब सावधान रहने की जरूरत है तथा न्याय व अमन शांति कायम रखने के लिए हमसब को मिलकर काम करना होगा। उक्त अवसर पर इरफान भुरे अध्यक्ष ठाणे ग्रामीण, एडवोकेट फैसल उमर मेमन प्रदेश प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक विभाग, खान मो आरिफ प्रदेश प्रतिनिधी, शकील खान निरीक्षक कल्याण व उल्हासनगर, साजिद अंसारी अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण परिषद, मो जमील अंसारी, जुजारिफ एस अंसारी चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ खालिद बेताब ने किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट