पालिका ने प्लम्बर पर कराया पानी चोरी का केस

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के जलवाहिनी से लगातार पानी चोरी होने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। ऐसे सोसाइटी व कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने जलापूर्ति विभाग के अभियंता संदीप पटनावर को निर्देश दिये है। तदुपरांत अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में 6 सदस्यों वाली टीम द्वारा मुख्य जलवाहिनी से अवैध कनेक्शन खंडित करने तथा पानी चोरों की तलाश कर सतत कार्रवाई जारी है। इस टीम का प्रमुख विराज भोईर को बनाया गया है। यह टीम पिछले दो महीनों में लगभग एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पानी चोरी होने का खुलासा करते हुए कई लोगों के खिलाफ पानी चोरी करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पालिका का आर्थिक नुकसान करने की धाराओं में केस दर्ज कराया है। टीम द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई से पानी चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। 

इसी क्रम में अवैध नल कनेक्शन खंडित करने तथा कार्रवाई करने वाली इस टीम के प्रमुख विराज भोईर अपने टीम के सदस्य नफीस मोमीन, अरफात खान, शादाब बिंचू, संतोष भोईर और लक्ष्मण गायकवाड़ के साथ कासारा अली स्थित ग्रीन पार्क को. आॅप हौसिंग सोसाइटी, माल मत्ता क्रमांक 504 का निरीक्षण किया। इस दौरान मोहम्मद खुर्शीद नामक प्लांबर ने पालिका के जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेकर पालिका के 4 इंच वाली जलवाहिनी में अवैध कनेक्शन कर 2 इंच की पाइप लाइन द्वारा सोसाइटी के लिए पानी सप्लाई करते हुए दिखाई पड़ा। इस दरम्यान प्लांबर ने पालिका को आर्थिक रूप से 20,880 रूपये का नुकसान पहुंचा है। टीम प्रमुख विराज भोईर ने प्लांबर के खिलाफ निजामपुर पुलिस थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने प्लांबर मोहम्मद खुर्शीद के विरूद्ध धारा 379,430,427 के तहत केस दर्ज कर किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट