बिजली चोरी के तीन मामले में पांच लोगों पर पुलिस केस

पांच दिन में साढ़े पांच लाख की बिजली चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा दररोज बिजली चोरी का खुलासा करते हुए शांतिनगर पुलिस थाना में केस दर्ज कराया जा रहा है। इसी क्रम में दिसम्बर महीने के पहले 5 दिनों में 5 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज हुआ है। इसके बावजूद बिजली चोरी के मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस के मुताबिक बंगालपुरा परिसर के रहने वाले बिजली उपभोक्ता मोहम्मद इकबाल मोहम्मद अब्बास खान व शोहेब मोमीन अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर टोरेंट पॉवर के फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 11,339 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,50, 841 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया। कंपनी के सहा. व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई  है। इसी तरह तांडेल मोहल्ला के रहने वाले इब्राहिम अंसारी व जैद इब्राहिम अंसारी के खिलाफ टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने 9696 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 2,08,182.36 रूपये बिजली चोरी का मामला शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कराया है। बिजली चोरी के अन्य एक घटना में कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी शंकर गणपति सावरतकर व उनकी टीम ने कल्याण रोड़ स्थित रावजी नगर के मकान नंबर 193/504 में छापा मारकर मकान मालिक अलमस महमूद मोमीन को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने अनुसार मोमीन ने अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 5430 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 92,638. 08 रूपये की बिजली चोरी किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट