हल्दी के कार्यक्रम में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों के 19 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के पदमानगर स्थित इंदिरा गांधी नगर झोपड़पट्टी में आयोजित शादी के हल्दी कार्यक्रम में मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मुक्केबाजी,मारपीट व गाली गलौज होने की घटना घटित हुई है। शहर पुलिस ने दोनों पक्षों की परस्पर शिकायत लेकर 19 लोगों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है।

पुलिस के मुताबिक पदमा नगर स्थित इंदिरा गांधी नगर झोपड़पट्टी में गौरी दीपक कसबे के यहां हल्दी का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में किशन हरि कसबे शामिल होने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से आया था। कार्यक्रम के पास वह अपनी मोटरसाइकिल पार्क करने के हुए विवाद में आर्यन ने उअके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। रमेश जाधव, रितेश जाधव ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इस झगड़े की जानकारी मिलते ही किशन हरि कसबे के परिवार वाले, झगड़ा छुड़ाने के लिए आऐ तब उन लोगों के साथ आर्यन, अर्पित जाधव, रमेश जाधव और रितेश जाधव ने धक्कामुक्की और गाली गलौज की। शहर पुलिस ने चारों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्षकार भारती रमेश जाधव ने शिकायत दर्ज कराया है कि किसन कसबे, आकाश राजा संकट, संतोष बिडी, विमल राजू लोंढे, किरण राजा संकट, शंकर रक्से, राहुल रक्से, राकेश रामडू चव्हाण, हरिश रक्से, प्रकाश संकट, रमेश संकट,दुर्गा संकट, भीमाबाई विलास रणसिंह, सागर संकट, लता हिरांमण लोढे इकठ्ठा होकर मारपीट, गाली गलौज की। इस मामले में किशन हरि कसबे व रमेश जाधव जख्मी हुए हैं। वही पर पुलिस ने विमल राजू लोंढे, भीमाबाई विलास रणसिंग और लता हीरामण लोंढे को हिरासत में ले लिया है। जिन्हें बाद में सीआरपीसी कलम 14(1) (अ) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट