चोरों का बढ़ा हौंसला एटीएम मशीन काटकर पैसे ले हुए फरार

4 घंटे बीतने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे बैंक के अधिकारी


जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट

कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली गोला शाही सराय चोरों की बढ़ती हौसला एसबीआई बैंक के लगे एटीएम को काटकर पैसे लेकर हुए फरार। मिली जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय थाना प्रशासन को सूचना मिला की अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली गोला शाही सराय में लगे एसबीआई के एटीएम मशीन को चोरों द्वारा काटकर पैसा चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार द्वारा सूचना सही पाया गया। जिसकी सूचना उच्च पदाधिकारियों को दिया गया। सूचना के मिलते ही अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रामजी प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान, जिला पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया गया, साथ ही डीआईओ की टीम द्वारा भी स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह द्वारा बताया गया, कि घटांव रेलवे फाटक से कुदरा थाना क्षेत्र के पश्चिमी छोर तक आये दिन चोरी छिनैती की घटना सुनने को मिलते रहता है। चोरों के लिए यह सुरक्षित जगह हो गया है, चोर इन क्षेत्रों में चोरी करते हैं और तत्काल दूसरे क्षेत्रों में फरार हो जाते हैं, जो की स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। और यह चोरों की हौसला ही कहा जाएगा की यह एटीएम मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे है, साथ ही आसपास निवास स्थल भी है, फिर भी इस तरह की घटना को अंजाम देना इस क्षेत्र के भविष्य के लिए घातक संकेत है। मौके पर पहुंचे आरक्षी अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के उपरांत बताया गया कि चोरों द्वारा एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा गया है। ऐसी घटनाओं में लिप्त अपराधियों की सूची तैयार कर लिया गया है, अपराधी कोई भी हो प्रशासन से बचेगा नहीं। प्रशासन द्वारा घटना से संबंधित सूचना बैंक के अधिकारियों सहित बैंक कर्मियों को भी दिया जा चुका है। पर 4 घंटा बीतने के बावजूद भी अभी तक कोई उपस्थित नहीं हो पाए हैं। उनके द्वारा निरीक्षण के उपरांत ही यह पुष्टि हो पाएगा कि चोरों द्वारा कितने पैसे उड़ाया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट