जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गौरव सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

भिवंडी।। सात दिसंबर को मनाए जाने वाले झंडा दिवस के अवसर पर जिला योजना भवन कार्यालय में सोमवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि संग्रह उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 में झंडा दिवस पर अच्छा कार्य करने के लिए विभिन्न कार्यालयों को सम्मानित किया गया। भिवंडी पालिका द्वारा वर्ष 2022 में झंडा दिवस निधि का संपूर्ण संकलन प्राप्त करने पर पालिका प्रशासन को सनद देकर सम्मानित किया गया।  अपर कलेक्टर मनीषा जयभाई धुले द्वारा भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका को सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया है।  महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाडे ने पालिका की ओर से प्रमाण पत्र और पुरस्कार स्वीकार किया। वही पर जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले और क्लर्क तुषार भालेकर को उनके अच्छे काम के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य के मार्गदर्शन में झंडा दिवस का लक्ष्य पूरा कर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से 5 लाख बकाया होने के कारण पालिका प्रशासन बकाया राशि का पूर्ण भुगतान करते हुए कुल 5 लाख 25 हजार रूपये की राशि जमा की है। भिवंडी पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। नियोजन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मनीषा जायभाय धुले, रूपाली सातपुते, रूपाली घाटे, भिवंडी शहर महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रांजल जाधव उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट