
राज्य मानवाधिकार आयोग के समक्ष भिवंडी के गड्ढायुक्त सड़कों की हकीकत पेश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2023
- 232 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत खराब व गड्ढा युक्त सड़कें सहित जगह जगह लगे कचरे के ढेर की समस्या को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वयं सुमोटो दाखिल कर पालिका आयुक्त को तलब किया था। शहर की खस्ताहाल सड़कें व साफ सफाई द्वारा ध्यान ना देने पर पालिका प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपके खिलाफ कलम 166 के तहत कार्रवाई क्यों ना किया जाये और इसका खुलासा मांगा था लेकिन शहर के हालात में कोई बदलाव नजर नहीं आने पर शहर के जागरूक नागरिक अशोक जैन ने इस याचिका में शहर की गड्ढों वाली सड़कें और कूड़े के ढेर की भयावह हकीकत दिखाने वाली तस्वीरों के साथ एक हलफनामा दाखिल किया है।
इस हलफनामे के माध्यम से अशोक जैन ने कहा कि भिवंडी शहर पालिका क्षेत्र में गड्ढायुक्त सड़कों से पिछले कुछ दिनों में कई दुर्घटनाएं हुई है। कुछ की जान चली गई है और कुछ को जेल की हवा खानी पड़ी है। अशोक जैन ने चिंता व्यक्त की है कि शहर के नागरिकों को इन सड़कों के कारण ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है और कई दोपहिया और चार पहिया छोटे वाहन चालकों को अपने वाहनों की मरम्मत में होने वाले अधिक वित्तीय खर्चों के बारे में सोचना पड़ता है।
रिपोर्टर