
भिवंडी लोक अदालत में ट्रैफिक विभाग ने साढ़े सात लाख का जुर्माना वसूला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2023
- 318 views
भिवंडी।। भिवंडी न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में भिवंडी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात को नियंत्रित करने वाले ट्रैफिक विभाग ने 7 लाख 45 हजार 50 रुपये जुर्माना वसूल कर 940 मामलों का निपटारा किया।
भिवंडी शहर में यातायात की समस्या गंभीर है और यातायात उल्लंघनकर्ता धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन करते नजर आते हैं। भिवंडी शहर में शहर ट्रैफिक शाखा,नारपोली ट्रैफिक शाखा और कोनगांव ट्रैफिक शाखा के माध्यम से इस पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है लेकिन कई बार जिन वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है वे जुर्माना राशि देने में आनाकानी करते है। ऐसे में जुर्माना की रकम भरने व समझौता करने का सूचना दिया गया था।
इसमें भिवंडी शहर यातायात शाखा ने सबसे अधिक 3 लाख 76 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला है। इस शाखा के 380 मामले लोक अदालत में दायर किये गये थे। जिनमें से 357 मामलों का निपटारा हो चुका है और लोक अदालत में पूर्व समझौता शुल्क 2 लाख 22 हजार 300 रूपये और कोर्ट में ई-चालान मशीन से 1 लाख 54 हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
नारपोली यातायात शाखा द्वारा दायर सभी 406 मामलों का निपटारा करते हुए 1 लाख 91 हजार 800 रुपये और कोनगांव यातायात शाखा द्वारा दायर 177 मामलों में से 160 मामलों में लोक अदालत में पूर्व समझौता 93 हजार 700 रुपये और 17 मामलों में ई-चालान मशीन के माध्यम से 82 हजार 800 रुपए कुल 1 लाख 76 हजार 500 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है।
रिपोर्टर