दो पान टपरियों पर FDA की कार्रवाई

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पान टपरियों के खिलाफ एफडीए विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में दो और पान टपरियों पर अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक आबासो जाधव व उनकी टीम ने छापामार कर 1654 रूपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व तंबाकू जब्त कर पान टपरी चालक संतोष जगनाथ गुप्ता व कन्हैयालाल कमला शंकर उपाध्याय के खिलाफ कोनगांव में शिकायत दर्ज कराया है। कोनगांव पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 188,272, 273,328 व अन्न सुरक्षा व मानदे कायदा के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक संतोष जगन्नाथ गुप्ता कोनगांव के गणेश मंदिर के पास व कन्हैयालाल कमला शंकर उपाध्याय को पिंपलघर में प्रतिबंधित पान मसाला, राजनिवास, शुद्ध पान मसाला आदि प्रतिबंधित तंबाकू व गुटखा बिक्री करते हुए एफडीए ने पकड़ा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट