विकास योजना के खिलाफ पालिका के सामने सर्वदलीय धरना आंदोलन

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा नया विकास योजना जाहिर करने के बाद कई लोगों ने इस नये डीपी के खिलाफ नाराजगी जतानी शुरू कर दी है। नागरिकों का मानना है कि यह नया डीपी प्लान शहर के आम नागरिकों को बर्बाद करने के लिए लाया गया है। इस नये डीपी को लेकर नागरिकों सहित तमाम पार्टियों के पदाधिकारी द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत "हम भिवंडी कर" संस्था के नेतृत्व में पालिका मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आन्दोलन किया गया।

स्थानीय सांसद और विधायकों समेत सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने विकास योजना का विरोध किया और इसे रद्द करने की मांग की है। इस विकास योजना के खिलाफ 8634 आपत्तियां भी दर्ज करायी गयी है। बीस साल पहले बनाया गये विकास योजना को क्रियान्वित किये बिना ही नया विकास योजना बनाया गया। इस नये विकास योजना को नागरिकों की राय अथवा सहमति नहीं ली गई है। सिर्फ कार्यालय में बैठकर नया विकास योजना तैयार किया है। इस प्रकार का आरोप स्थानीय नागरिक कर रहे हैं। जिसके कारण भिवंडी पालिका प्रशासन के खिलाफ नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नागरिकों का मानना है कि विकास योजना स्थानीय नागरिकों को ध्यान में रखे बिना बनाया गया है। इसलिए सभी दलों के पदाधिकारी व नागरिकों ने मिलकर  भिवंडी महानगर मुख्यालय के सामने "हम भिवंडीकर" संगठन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आंदोलन में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी सहित तमाम संगठनों के प्रतिनिधि तथा आम नागरिक शामिल हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट