स्पार्क कंपनी के जूता चप्पल गोदाम में भीषण आग

भिवंडी।। भिवंडी के ग्रामीण परिसर में स्थित गोदाम क्षेत्र में नियमित रूप से आगजनी होती रही है। स्थानिकों में इस क्षेत्र में फायर स्टेशन बनाने की कई बार मांग की है। इसके बावजूद सरकार द्वारा फायर स्टेशन नहीं बनाया गया। जिसके कारण गोदामों की आग बुझाने के लिए ठाणे, कल्याण और भिवंडी की दमकल गाडियों का सहारा रहता  है। इसी क्रम में आज शुक्रवार दोपहर में काल्हेर गांव के अरिहंत कंपाउड स्थित स्पार्क कंपनी के मार्डन फुटवेयर एक जूता चप्पल गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँची भिवंडी पालिका के दमकल विभाग के जवानों ने आग बुझाने का प्रयत्न शुरू किया। आग गोदाम के अंतिम छोर पर लगी थी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने दीवार में चार जगह छेद कर आखिरकार आग पर काबू पा लिया। वहीं आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका है। परन्तु इस आग में लाखों रुपये के जूते जल गये है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट