
भिवंडी में 24 घंटे की पानी कटौती
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 16, 2023
- 309 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र के कई हिस्सों में 19 दिसंबर मंगलवार सुबह 9 बजे से बुधवार 20 दिसंबर सुबह 9 बजे तक कुल 24 घंटे की पानी कटौती होगी। इस कटौती के दूसरे दिन स्टेम मार्फत होने वाले पानी सप्लाई कम दाब अथवा काम मात्रा में आऐगा। पालिका के जलपूर्ति विभागीय अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से लेकर बुधवार 24 घंटे तक जलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन की मरम्मत के कारण यह निर्णय लिया गया है।
-------------------------------------------------
कहां - कहां होगी कटौती
पालिका के जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर के अनुसार ममता टंकी, चाविद्रा गांव, पटेल नगर, बाला कंपाउंड, फरीदबाग, बारक्या कंपाउंड, संगम पाड़ा, कचहरी पाड़ा, ब्राह्मण अली, कसार अली, भावेनगर, कोबड़पाड़ा, आदर्श पार्क अजय नगर, नझराना, गोकुल नगर, इंदिरा नगर, कल्याण रोड, ठाणगे अली, तीनबत्ती, शिवाजी नगर स्टाफ क्वार्टर्स, खड़कपाड़ा, गुरुचरण पाड़ा, अजमेर नगर, पटेल कंपाउंड, समानगर, साईनाथ सोसायटी, अंजुर फाटा, देवजी नगर, नारपोली, विट्ठल नगर, सोनी बाई कंपाउंड, खलीक कंपाउंड, फैजान कंपाउंड, मेहता कंपाउंड, रोशन बाग देवनगर, टावरे कंपाउंड, भंडारी कंपाउंड, नारपोली गांव, देवजी नगर, आईजीएम पानी की टंकी, निजामपुरा, इस्लामपुर, आम पाड़ा, अवचित पाड़ा, म्हाडा कॉलोनी, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, मिल्लत नगर 1-2-3, नवी बस्ती, कोंडाजी वाडी, चौहान कॉलोनी, बेताल पाड़ा, बाला कंपाउंड, खंडू पाड़ा, अंसार मोहल्ला दुलारे पेट्रोल पंप, खोखा कंपाउंड, कामतघर, अंजुर फाटा, जुनी ताडाली, नयी ताडाली, भाग्य नगर, हनुमान नगर, जय अंबे सोसाइटी, कमल होटल परिसर, श्रीरंग सोसायटी, गणेश सिनेमा, नवजीवन कॉलोनी, समदनगर, कनेरी, न्यू कनेरी, गौरीपाड़ा, पद्मानगर, अशोक नगर, घूंघट नगर, क्वार्टर गेट बर्फ गली, काप अली, इस्लामपुरा, उर्दू रोड, कुरेश नगर, लोहाटी कंपाउंड, भादवड़ और टेमघर इलाके में पानी की कटौती होगी।
रिपोर्टर