राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वाधान में किया गया एकदिवसीय बैठक


कैमूर ।। भभुआं राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के तत्वाधान में भभुआं के राजेंद्र सरोवर के प्रांगण में एक दिवसीय बैठक किया गया। जिसमें भभुआं प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय व उच्च विद्यालय के रसोइयों ने भाग लिया, तथा संगठन के पदाधिकारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह प्रदेश प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी कैमूर के अध्यक्षता में बैठक किया गया, जिनमें एनजीओ को मुक्ति करना चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने, न्यूनतम मजदूरी लागू करने तथा पीएफ लागू करने एवं विशेषा अवकाश एवं मातृत्व अवकाश, साल में दो सुती साड़ी देने के लिए चर्चा किया गया। संबोधित करते हुए संगठन के पदाधिकारी प्रदेश सचिव सुनैना देवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी अमृता देवी ने रसोइयों के बीच बोली की निदेशक संग पटना में वार्ता किया गया और बोला है कि 2024 जनवरी में मानदेय बढ़ाया जाएगा अगर नहीं बढ़ने पर फरवरी 2024 में हड़ताल किया जाएगा मौके पर मनीर अली, राजेंद्र सिंह पार्वती देवी उर्मिला देवी कमलेश्वर देवी फूलमती कुंवर इत्यादि रसोईयां शामिल हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट