साढ़े तीन लाख की बिजली चोरी 2 लोगों पर चोरी का केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी की जा रही है। इसके बावजूद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी के मामलों में वृद्धि हुई है। इसी क्रम में कंपनी के सतर्कता विभाग ने कोबडपाडा आकाश बिल्डिंग में छापामार कर 3 लाख 60 हजार 484 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण में एफ आई आर दर्ज करवाया है। किन्तु अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया व उनकी टीम ने कोबड़पाडा स्थित आकाश बिल्डिंग, विंग ए घर नंबर 516, दूसरे मंजिल पर छापामार कर बिजली ग्राहक गोविन्द एम.चव्हाण और बिजली इस्तेमाल कर रहे गौतम गोबिंद चव्हाण को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों अपने आर्थिक फायदे के ख़ातिर 31 मार्च 2022 से 30 मार्च 2023 के दरमियान बिजली मीटर के इनकमिंग टर्मिनल से छेड़छाड़ कर फ्यूज सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 13,677 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 3,60,484.12 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2023 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट