चैन स्नैचर गैंग की एक दिन में तीन वारदाते

महिलाओं से मंगलसूत्र व मोबाइल छीना

भिवंडी।। भिवंडी शहर पुलिस विभाग की निष्क्रियता से एक बार फिर चैन स्नैचर गैंग के बदमाशों ने शहर को अपना अड्डा बना लिया है। जिसके उपरान्त ऐसे बदमाश दररोज महिलाओं को निशाना बनाते हुए उनके आभूषण व मोबाइल छीन लेने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में शहर के मुख्य सड़कों पर एक दिन के भीतर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशो ने तीन महिलाओं को निशाना बनाते हुए उनके मोबाइल व मंगलसूत्र छीन लेने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट डकैती सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत टेमघर की रहने वाली अंकिता जयेश जयवंत रात्रि 10 बजे के दरमियान रिक्शा में बैठकर अपने घर की तरफ जा रही थी। इस दौरान ठाणे नासिक रोड़, राजनोली नाके के पास ट्रैफिक जाम होने के कारण रिक्शा की रफ्तार कम हो गई। इसी का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशो ने अंकिता के हाथों पर प्रहार कर  उनसे 65 हजार रूपये कीमत का आई फोन छीन कर उलटे दिशा की ओर फरार हो गये। इसी तरह पिंपलास रेल्वे पुल के पास से तृप्ती प्रज्ञेश कुमार ठक्कर (52) के साथ  रात्रि साढ़े 10 बजे के दरमियान मोटरसाइकिल सवार होकर आऐ दो बदमाशों ने 75 हजार रूपये का आई फोन मोबाइल छीन लिया है। छिनौती की एक अन्य घटना में पदमा नगर की रहने वाली पवित्रा श्रीनिवास वेलदंडी ने शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि कल शाम सवा 6 बजे के दौरान बेतेले चर्च के सामने पदमा नगर से पैदल जा रही थी। इस दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आकर उनके गले से एक लाख 50 हजार कीमत का मंगलसूत्र जबरन छीन लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश इनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके साथ धमकी दी अगर पुलिस को बताऐगी तो अच्छा नहीं होगा। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट