सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र पर प्रहार बताकर आप पार्टी का विरोध प्रदर्शन

भिवंडी।। लोकसभा के शीत सत्र के दौरान विपक्ष के 146 सांसदो के निलंबन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वारा इस निलंबन के खिलाफ राष्ट्र व्यापी आंदोलन किये जा रहे हैं। वही पर लोकतंत्र और संविधान को कुचलने का आरोप भी विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगाया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष मसीह इकबाल के नेतृत्व में सरकार की इस तानाशाही फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें सैकड़ों आप पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहभागी हुए थे।थे। इस आन्दोलन में आप पदाधिकारियों ने सरकार व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस अवसर पर मसीह इक़बाल ने कहा कि देश के इतिहास में ये पहली बार हुआ होगा कि मतदाताओं द्वारा चुने हुए 150 सांसदों को सिर्फ 2 दिनों में सस्पेंड कर दिया गया। इस तानाशाही सरकार से सवाल पूछने वाला या तो संसद से निलंबित कर दिया जाता है या जेल भेज दिया जाता है। महिला खिलाड़ियों ने इंसाफ के लिए हफ्तों सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार से इंसाफ की गुहार लगाती रही लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिला। यह सरकार अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को भी पलट देती है। मोदी ने अध्यादेश लाकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता को भी खत्म कर दिया है। आज हम सभी भारतीयों को एकजुट होकर इस तानाशाह सरकार को सत्ता से बेदखल करने की जरूरत है। वही पर प्रदर्शन कर रहे आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट