
भिवंडी पुलिस द्वारा थर्टी फर्स्ट के पूर्व नशेड़ियों व बदमाशो पर लगाम लगाने हेतु कार्रवाई की मुहिम शुरू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 27, 2023
- 409 views
भिवंडी।। देश में नयें साल का आगाज होने वाला है। लोगों द्वारा नये साल की स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। पुलिस भी नये साल पर कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए सजग है और इसके तहत जगह जगह नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ व उनकी अंग तलाशी की जा रही है। इसी क्रम में दो व्यक्तिओं के पास से पुलिस ने दो धारदार चाकू बरामद किया है। वही पर सात नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लिया हैं ।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों में अभी से सजग रहे। इसी क्रम में शांतिनगर पुलिस ने हलीम नगर से हुसैन सिंकदर पठान नामक 21 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। वह अवैध रूप से लोहे की तलवार लेकर क्षेत्र में दहशत निर्माण कर रहा था। इसी तरह निजामपुर पुलिस ने पांजरापोल,निशान होटल पर जावेद अहमद मुसा अंसारी नामक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिसकी अंग तलाशी के दरमियान उसके पास से तेजधार वाला चाकू बरामद किया गया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस ने नशेड़ियों पर कार्रवाई करते हुए भारत कंपाउड से रियाज अहमद नबी सरवर अहमद और मोहम्मद कामरान मोहम्मद सादिक अंसारी को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। निजामपुरा पुलिस ने गोकुल नगर से रोहन सुनील पवार और कोबड़पाडा से सुमीत शंकर वाघमारे को चिलम द्वारा गाजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह नारपोली पुलिस ने चौथानी कंपाउड से शरीफ हासिम शेख व अफसर अली अकबर अली शेख और देवजीनगर से सोहिल सादिक शेख को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है।
रिपोर्टर