
ईंट भट्टा से 11 बंधुआ मजदूरों की रिहाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 27, 2023
- 744 views
ईंट भट्टा मालिक पर मजदूरों को शोषण सहित ST/ SC के तहत केस दर्ज
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के चिंबीपाडा क्षेत्र में संचालित एक ईंट भट्ठा मालिक द्वारा आदिवासी मजदूरों को बंधुआ बनाकर मजदूरी करवाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में श्रमजीवी संगठन प्रमुख विवेक पंडित की पहल से जहां ईंट भट्टा से बंधुआ मज़दूरों की रिहाई करवाई गई, वही पर भट्टा मालिक पर तालुका पुलिस थाना में मजदूरों का शोषण सहित ST/SC के तहत केस भी दर्ज कराया गया है। पुलिस थाना में केस दर्ज होने की जानकारी मिलने पर ईंट भट्टा मालिक फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के परोल रोड़ पर चिंबीपाडा गांव में सिद्दीकी शेख का ईंट भट्टा है। इस ईंट भट्टे पर मंजू संतोष पवार व उनके पति संतोष पवार, लड़का संदीप, सुनिल और संतोष पवार के पिता लक्ष्मण सवरा पिछले 8 वर्षों से काम कर रहे थे। इसके लिए भट्टा मालिक ने इन्हें 5000 रुपये एडवांस देकर काम पर रखा था और आज तक केवल 800 रुपये प्रति सप्ताह तनख्वाह दिया जा रहा था। दूसरे भट्टे पर काम करने के बारे पूछने पर भट्टा मालिक इन्हें गालिया देकर मारा पीटा जाता था। इसके साथ कहता कि अभी तुम्हारा एडवांस पूरा नहीं हुआ है। दूसरे भट्टे पर काम करने जाओगी तो तुम्हारा पैसा छीन लिया जायेगा। भट्टा मालिक अन्य मजदूरों का भी शोषण भी तरह से कर रहा था।
इस शोषण से तंग आकर मंजू संतोष पवार ने इसी गांव के श्रमजीवी संगठन के पदाधिकारी अलका भोईर को आपबीती बताकर मदद करने की गुहार लगाई। अलका भोईर संगठन के महासचिव बालाराम भोईर, जिला अध्यक्ष अशोक सापटे को मजदूरों के शोषण के बारे में जानकारी दी। जिला अध्यक्ष सापटे ने इसकी सूचना संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक विवेक पंडित को दिया।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष विवेक पंडित ने इस अत्याचार को तत्काल रोकने के लिए मंगलवार सुबह करीब सात बजे ही ईंट भट्ठे का दौरा कर मजदूरों से मुलाकात कर उनसे इस बारे में पूछताछ किया। इस दरमियान मंजू संतोष पवार के साथ मंजी लक्ष्मण सावरा ( 35) निवासी गंजाड जिला दहाणू ,सुनीता लक्ष्मण वाघे (35) निवासी धावड़ पाडा वज्रेश्वरी तालुका भिवंडी, संगीता सदू नाडगा (42) निवासी जामसर जव्हार,नामदेव अर्जुन वाघे (65) निवासी ब्राह्मण पाड़ा, कांचड ता भिवंडी,मनीषा झिपर सावरा (55) निवासी टेंभवली ता.भिवंडी,सविता पारधी (35) निवासी नानिवली जिला -पालघर, सुनीता सुकन्या घाटाल (45) निवासी बोईसर पालघर, दीपाली सुरेश पवार ( 30) निवासी दलेपाडा पडघा, मंदा रमेश हडल (40) निवासी पाटिल पाडा ता दहाणू, लक्ष्मी झिपर सावरा (15) निवासी शिलोत्तर ता.वाडा, सुनील संतोष भोई (18) निवासी चाविंद्र ता. भिवंडी को बंधुआ मजदूर के रूप में मजदूरी करते हुए पाया गया।
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में मंजू संतोष पवार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ईंट भट्ठा मालिक सिद्दीकी शेख के खिलाफ मजदूरों का शोषण,अत्याचार और एसटी/ एसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विवेक पंडित ने तहसीलदार अधिक पाटिल से मुलाकात कर सभी मजदूरों को वेठबिगार मुक्ति प्रमाण पत्र दिया है। वहीं पुलिस फरार ईंटभट्ठा मालिक की तलाश कर रही है। देश की आजादी के 76 साल बाद भी मुंबई से मात्र कुछ दूरी पर आदिवासी कातकरी समुदाय के मजदूरों का शोषण होना दुर्भाग्यपूर्ण है। ईंट भट्टा मालिक पर कार्रवाई करने तथा मजदूरों का पुनर्वसन करने की मांग विवेक पंडित ने किया है।
रिपोर्टर