मधुशाला देशी बार में ग्राहक की पिटाई

भिवंडी।। भिवंडी के राजनोली नाका स्थित मधुशाला देशी बार में शराब पीने आऐ दो ग्राहकों को देशी बार में काम करने वाले दो लोगों ने जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। इस पिटाई में ग्राहक के सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोट लगी है। जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के बाद मधुशाला देसी बार में काम करने वाले दो लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक टेमघर के रहने वाले रिक्शा ड्राइवर रमेश सोमनाथ गुप्ता अपने साथी बबन के साथ राजनोली नाका स्थित मधुशाला देशी बार में शराब पी रहे थे। इस दरमियान बार काउंटर पर बैठे आशिष दीक्षित व मंजुल दीक्षित से चने के पैसों को लेकर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में आशिष दीक्षित व मंजुल दीक्षित ने रमेश को गाली देते हुए उसके सिर पर पत्थर उठाकर मार  दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे लगी है।कोनगांव पुलिस ने रमेश गुप्ता की शिकायत पर आशिष दीक्षित व मंजुल दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच कोनगांव पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट