
पुलिस थाना में आरोपी ने जहर खाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2023
- 341 views
भिवंडी।। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक कुंभार के वाॅशरूम में एक आरोपी द्वारा सल्फास नामक कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में नारपोली पुलिस मे वांद्रे पुलिस थाना के पुलिस उप निरीक्षक रोहन प्रकाश देशमुख की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 309 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर के ओम सांई रेसिडेंसी बिल्डिंग में रहने वाले अनिल मुरलीलाल गुप्ता (36) के खिलाफ वांद्रे पुलिस थाना और दिंडोशी पुलिस थाना के हद्द में ठगी का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में उसके पास अति संवेदनशील दस्तावेज का खुलासा होगा और पुलिस को किसी प्रकार की जानकारी ना मिले। इस उद्देश्य से 27 दिसंबर रात सवा 11 बजे के दरमियान पुलिस से छिपते हुए नारपोली पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक कुंभार के कार्यालय में घुसा और वॉशरूम में जाकर सल्फास नामक कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का पर्यंत किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार कर रहे है।
रिपोर्टर