आल आउट ऑपरेशन में 42 गाजेडी के साथ एक एमडी ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

90 हजार कीमत के 58.46 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद

भिवंडी।। नये वर्ष के पूर्व संध्या पर भिवंडी पुलिस द्वारा चलाऐ गये आॅल आउट ऑपरेशन में विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में गांजा का सेवन कर रहे 42 चिलम बाजों को पुलिस ने हिरासत में लेकर केस दर्ज करते हुए हवालात में भेज दिया है। निजामपुरा पुलिस ने 11,नारपोली पुलिस 12,भोईरवाडा पुलिस 7, कोनगांव पुलिस 6, भिवंडी शहर 3 ,शांतिनगर पुलिस 3 कुल 42 लोगों को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। 

भिवंडी शहर में जिस तरह प्रतिबंधित गुटखा की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है। उसी तरह यहां पर चरस, गांजा और एमडी ड्रग्स सेवन करने लोगों की बड़ी में संख्या तादाद है। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर आऐ दिन कार्रवाई कर गिरफ्तार करती रही है। इसके बावजूद यह धंधा अवैध रूप से फल फूल रहा है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के स्लम क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। नारपोली पुलिस ने रामसेवक राजनाथ पटेल, कन्हैया रामनाथ नट, मोहम्मद अशद शकील अहमद कुरैशी, अश्वद इमरान शेख, अशरफ अली किताबुद्दीन नट, शमशाद नसरुल्लाह अंसारी, शाहिद ताहिर अंसारी, अरहान अख्तर शेख, जाकिर किबरीअली अंसारी, गोविंद गिरधारी, नरेंद्र कुमार रामश्रेष्ठ ठाकुर, चंदन महाकांत झा और सचिन राघव प्रसाद सिंह को गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने उमेश जीतलाल वर्मा, ओमप्रकाश शिवाजी भारती, मुस्तकीन खलील शेख, नासीर करीम खान, सफी अलम यासीन शेख, अकबर अली फौलाद अली अंसारी, मोहम्मद आजाद मोहम्मद यूसुफ कुंजरा, मोहम्मद राजा मोहम्मद मुकीम अली, कलीम सलीम अंसारी, सचिन अशोक मोहिते, राकेश वसंत जाधव, क्युम रमजान पठान और भिवंडी शहर पुलिस ने शाहजहां कासिम अली मोमिन, सागर मुकेश तुपसमुद्रे को चिलम और सिगरेट में गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। इसके आलावा भोईरवाडा पुलिस ने तहा इकबाल मोमीन, शमशेर मुमताज अंसारी, शहजाद नौशाद अंसारी, कलीम सलीम अंसारी, परवेज अहमद समीउल्लाह खान, प्रदीप रामचंद्र प्रजापति, मोहम्मद रहमत मोहम्मद तस्लीम अंसारी और शांतिनगर पुलिस ने असलम बाबू शेख, राजू नासिर खान, शाहरुख जिलानी शेख तथा कोनगांव पुलिस ने इरफान वाजिद शेख, आसिफ नावेद पोके, रहीम कलीम शेख तथा शाहबाज नासिर शेख को अम्लीय पदार्थ व गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। 

शांतिनगर पुलिस ने आॅल आउट ऑपरेशन के दरमियान वंजार पट्टी नाका, एचपी पेट्रोल पंप के पास से एक एमडी ड्रग्स तस्कर मोहम्मद जावेद मोहम्मद शफीक अंसारी को 90 हजार कीमत के 58.46 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया यह माल मोहम्मद जावेद अरबाज नामक ड्रग्स तस्कर के पास बिक्री के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में इसके पास से 1,36,000 रूपये कीमत के मुद्देमाल जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.के. गोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट