भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति -2 द्वारा झोपड़ा धारकों से रिकार्ड टैक्स वसूली

भिवंडी।। भिवंडी पालिका प्रशासन द्वारा अपने करदाताओ को सहूलियत देने के उद्देश्य से हाउस टैक्स में अभय योजना अंर्तगत संपूर्ण ब्याज माफी योजना शुरू किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के मार्गदर्शन में किये जा रहे टैक्स वसूली रिकॉर्ड स्तर पर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक 2 के प्र.सहायक आयुक्त सुधीर गुरव,कार्यालयीन अधीक्षक अनील आव्हाड और कर निरिक्षक गणेश कामडी, आतिश जाधव के नेतृत्व में भूभाग क्लर्कों द्वारा युद्ध स्तर पर बकाया संपत्तियों धारकों के खिलाफ कार्रवाई कर टैक्स वसूली की जा रही है। यही नहीं बड़े पैमाने पर अभय योजना अंर्तगत संपूर्ण ब्याज माफी योजना का प्रचार और प्रसार भी किया गया है। झोपडा विभाग क्लर्क राजेन्द्र गायकवाड, शरद भवार, वसंत भोईर व प्रभाग के अन्य वसुली अधिकारी/कर्मचारियों ने दिसंबर माह को सख्त कार्रवाई की है। जिसके उपरान्त टेमघर झोपडा घर नंबर 9/4/1जी व अन्य घरों के मालिकों द्वारा पालिका का बकाया टैक्स रकम 33,12,677 रूपये केवल शनिवार 30 दिसंबर को भुगतान किया गया। जो पालिका के झोपड़ा विभाग में सबसे ज्यादा वसूली का रिकार्ड बना है। सहायक आयुक्त सुधीर गुरव ने बताया कि बकाया संपत्ति धारकों को अपना बकाया संपत्ति टैक्स का भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई से बचने के लिए समय पर पालिका का टैक्स का भुगतान कर बचा जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट