2 देशी शराब अड्डे पर पुलिस का छापा 1460 रूपये कीमत की देशी शराब जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर मजदूर बाहुल्य शहर है। यहां के स्लम क्षेत्रों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बड़े पैमाने पर बिक्री की जाती है। हालांकि पुलिस आऐ दिन ऐसे शराब के अड्डे पर छापामार कर कच्ची शराब बिक्री कर रहे लोगों को गिरफ्तार करती है। इसके बावजूद ऐसे शराब के अड्डे फिर शुरू हो जाते है। भिवंडी पुलिस द्वारा चलाऐ गये आॅल आउट ऑपरेशन में भोईरवाडा पुलिस ने कारिवली गांव के दो देशी शराब के अड्डे पर छापामार कर 1460 रूपये कीमत के देशी कच्ची शराब बरामद की है। वही पर कच्ची शराब बिक्री कर रहे गणेश ननका रजवार तथा शाहिद सलीम शेख के खिलाफ महाराष्ट्र प्रो. का. कलम 65 (ई) के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में केस दर्ज होते ही दोनों आरोपी फरार हो गये हैं। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट