तीन लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापेमारी जारी रखी है। इसके बावजूद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी के नये नयें मामले उजागर हो रहे है। इसी क्रम में कंपनी के सहा.व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया की टीम ने भोईरवाडा पुलिस थाने के पीछे हमाल वाडा, मकान नंबर 40 में छापामार कर मोमीन रेहान अहमद मुख्तार अहमद को बिजली के खंबे से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। मोमीन पिछले एक वर्ष में बिजली के पोल में अवैध कनेक्शन कर 4098 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 66,772.80 रूपये की बिजली चोरी किया। इसी तरह एक अन्य चोरी की घटना में कृष्णचंद्र शिवराम वैश्य की टीम ने सलाउद्दीन अयूबी स्कूल के सामने याहया कंपाउंड, गैबीनगर के घर क्रमांक 858, फ्लैट नंबर 405 में छापामार कर मोहम्मद नसीम इफ्तेकार अहमद और अजहर रियाजूद्दीन शेख को अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध कनेक्शन करके पिछले एक वर्ष में 4381 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 72,063 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2023 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट