बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन मनाने की रणनीति पर चर्चा
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 06, 2024
- 107 views
कैमूर।। नगर परिषद भभुआ नगर के पूर्व सभापति के साथ आवाज पर बसपा सुप्रीमो की जयंती मनाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुआ। चर्चा में मुख सेक्टर जॉन इंचार्ज राम इकबाल राम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बहन की 68 वीं जयंती जनकल्याण केंद्र में सरकार बनाने लक्ष्य के रूप में 15 जनवरी जन्मदिन मनाया जाएगा। मुख्य सेक्टर इंचार्ज बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए एवं केंद्र में सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर तीसरी शक्ति के रूप में केंद्र उभर रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन के अरमानों पर चलने वाली बहन का देश इंतजार कर रहा है। मौके पर सासाराम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार, बसपा नेता जैनेंद्र कुमार आर्य, पूर्व कैमूर जिला परिषद सदस्य चंचल मिश्रा ने 15 जनवरी को जयंती मनाने पर चर्चा किया।
रिपोर्टर