पूजीत अक्षत को अयोध्या निमंत्रण के रूप में घर-घर किया जा रहा वितरित

तलेन ।। नगर तलेन में अयोध्या से आयें पूजित   अक्षत, अयोध्या निमंत्रण के रूप में और श्रीराम लला मंदिर का चित्र घर-घर पहुंचाने का क्रम चल रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित नगर के राम भक्त  नगर में श्रीराम का जयकारा लगाते घर-घर अक्षत व अन्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।घर घर अक्षत बांटकर सभी सनातन धर्म प्रेमियों से आगामी 22 जनवरी को अपने नगर, मोहल्ले के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने व   घर को सजाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया जा रहा है  तथा 22 जनवरी के बाद  सपरिवार अयोध्या जाकर श्री राम लाल के दर्शन करने का आग्रह किया जा रहा है। घर-घर अक्षत देने पहुंच रहे राम भक्तों का नगर के घरों पर मंगल तिलक लगाकर, स्वागत व सत्कार किया जा रहा है।  1 जनवरी से प्रारंभ हुआ घर-घर जाकर अक्षत वितरण अभियान 15 जनवरी तक चलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट