श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास एवं उद्घाटन के तत्वाधान में सभी हिंदू संगठन के लोगों घर-घर तक पहुंचा रहे अक्षत

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

भगवानपुर।। थाना क्षेत्र अंतर्गत उमापुर सरैया मसही रामगढ़ पड़री पतलोईया मुंडेश्वरी घर घर में अक्षत को लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है आगामीअयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत का घर घर वितरण जोरो से किया जा रहा है। हिन्दुवादी संगठन से जुड़े लोग अक्षत लेकर घर घर पहुंच रहे हैं। लोगो के बीच हिन्दुओं को अक्षत व अयोध्या मंदिर का तस्वीर देकर आयोध्या आने का नियमंत्रण दिया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को अपने अपने घरों में, निकटवत्ती मंदिर,धर्मशाला अथवा किसी सार्वजनिक स्थल पर 22 जनवरी को भगवान की पूजा पाठ, भजन - कीर्तन, हनुमान चलीसा का पाठ एवं संध्या में घरों में दीप जलाने आग्रह किया जा रहा है।वहीं पूजित अक्षत लेते हुए महिलाओं व पुरुषों ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आने का निमंत्रण मिल रहा है। इस मौके पर उमापुर के उमापुर के करुणाकर मिश्रा नन्हे पाठक अरविंद पाठक अरुण कुमार सिंह दीपक दुबे तमाम हिंदू वादी सगठन के लोग जनता के बीच जाकर लोगो जगाया जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट