लेज़र ऑपरेशन के दौरान महिला झुलसी

भिवंडी के उप जिला अस्पताल पर फिर उठा सवाल

भिवंडी। भिवंडी के स्व. इंदिरा गांधी मेमोरियल उप जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को लेज़र तकनीक से हार्निया का ऑपरेशन करवाने गई एक महिला ऑपरेशन के दौरान ही आग से झुलस गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

पीड़ित महिला मिर्जा खातून ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे उनका ऑपरेशन चल रहा था, तभी लेज़र मशीन के चलते अचानक कपड़ा और चादर में आग लग गई। उन्होंने तुरंत ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर को जलन की जानकारी दी, लेकिन डॉक्टरों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। हादसे में महिला का शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया और अब उस पर फफोले पड़ चुके है। वही पर मिर्जा खातून के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन ने इस गंभीर लापरवाही को दबाने की कोशिश की। “हमें केवल एक ट्यूब लिखकर कहा गया कि बाहर से खरीद लें, इसके बाद कोई इलाज नहीं किया गया,”।

इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। नागरिकों का कहना है कि यह वही अस्पताल है जहां डॉक्टरों की भारी कमी है और अधिकांश आधुनिक मशीनें या तो खराब हैं या चालकों के अभाव में बंद पड़ी हैं। मरीजों को अक्सर ठाणे या मुंबई के सरकारी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शहरवासियों का कहना है कि “सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर जोखिम बढ़ गया है — अब तो ऑपरेशन थियेटर भी सुरक्षित नही रहा।”

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट