
जिले के 19 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा रद
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 21, 2025
- 3 views
रोहतास।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर नामांकन पत्रों की जांच के बाद रोहतास जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 119 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। मंगलवार को सवीक्षोपरांत 100 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए, जबकि 19 नामांकन पत्र खारिज हो गए। चेनारी विधानसभा से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें 15 स्वीकृत और 4 अस्वीकृत हुए। सासाराम विधानसभा से 25 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 23 स्वीकृत और 2 अस्वीकृत हुए। करगहर विधानसभा से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें 12 स्वीकृत और 1 अस्वीकृत हुआ।
दिनारा विधानसभा से 15 नामांकन हुए, जिनमें 14 स्वीकृत और 1 अस्वीकृत हुआ।नोखा विधानसभा से 11 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा और सभी के नामांकन स्वीकृत हो गए।डिहरी विधानसभा से 21 उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें 12 स्वीकृत और 9 अस्वीकृत हुए। काराकाट विधानसभा से 15 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया, जिनमें 13 स्वीकृत और 2 अस्वीकृत हुए।
रिपोर्टर