तीन लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांवों में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग द्वारा बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापेमारी जारी रखी है। इसके बावजूद बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी के नये नयें मामले उजागर हो रहे है। इसी क्रम में टोरेंट कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शंकर गणपति सावरतकर  की टीम ने धामणकरनाका स्थित पटेल कंपाउंड, घर नंबर 31 में छापामार कर अब्दुल हमीद अब्दुल रज्जाक और वाहिद एस.को टोरेंट कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। दोनों पिछले एक वर्ष में अवैध कनेक्शन कर 8042 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,61,981.60 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह एक अन्य चोरी की घटना में कु. निकीता अशोक मोरे की टीम ने कशेली गांव स्थित शारदा निवास, घर नंबर 31/ बी/2 पर छापामार कर मकान मालिक राकेश नीलकंठ मढवी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। मढवी ने अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट के बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध कनेक्शन करके पिछले एक वर्ष में 6590 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,24041.08  रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ बिजली अधिनियम 2023 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट