बिजली काटने गये टोरेंट पॉवर कर्मियों पर हमला 4 लोगों पर केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जाती रही है। इस चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा विद्युत लाइनों का निरीक्षण करने और बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक अलग से पथक तैयार किया गया है। जो विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में फातिमा नगर में बिजली लाइन का निरीक्षण करने गये टोरेंट पॉवर कर्मियों के साथ मारपीट करने व गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले में नफिस सिराज अहमद व अतीक अहमद सहित उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 323, 504,427,34 के तहत केस दर्ज किया है। 

पुलिस के मुताबिक कल शुक्रवार को सुबह साढ़े 9 बजे के दरमियान फातिमा नगर में टोरेंट पॉवर कंपनी के कर्मचारियों की एक टीम अनाधिकृत वायर काटने के लिए गई हुई थी। इस दरमियान नफीस अहमद, आतीक अहमद और उसके साथियों ने आपसी सांठगांठ कर टोरेंट पॉवर कंपनी के सुरक्षा कर्मी निलेश रविकांत केणी और दूसरे सुरक्षा कर्मी को गाली गलौज करते हुए काम बंद करने के लिए कहा। हालांकि वहां पर उपस्थित कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजिनियर मयूर सोंलकी ने उन्हें समझाने की कोशिश किया। परन्तु नफीस ने उनके साथ भी गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा। इस झगड़े को छुड़ाने गये सुरक्षा कर्मी निलेश व श्रीकांत पवार को भी आतीक ने सीमेंट पतरे से हमला कर दिया। जिसके कारण सुरक्षा कर्मी केणी सड़क पर ही गिर पड़ा और उसका मोबाइल फोन फूट गया। वही पर दूसरे सुरक्षा कर्मी श्रीकांत पवार को नफीस अहमद ने मुक्के से मार कर जख्मी कर दिया है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट