प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ सभी एमआरसी ने किया बैठक, समिति गठित कर आंदोलन की तैयारी

संवाददाता चंदन सिंह राठौर की रिपोर्ट


रामगढ़(कैमूर) ।। पावर सब स्टेशन में कार्यरत सभी एमआरसी (मीटर रीडिंग कलेक्टर) की बैठक रामगढ़ ग्राम भारती महाविद्यालय के प्रांगण में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता विजय शंकर सिंह एवं संचालन चंदन सिंह ने किया गौरतलब हॉकी बिहार में लगभग 2013 में बिजली विभाग के द्वारा उक्त सभी कर्मियों को बतौर आरएएफ नियुक्त किया गया था मगर पिछले साल विभाग ने निजीकरण के तहत बिजली बिल कलेक्शन का जिम्मा एजेंसियों को दे दिया और इसके द्वारा पूर्व में सभी कार्यरत आरएएफ कर्मी एजेंसी के अंदर काम करने लगे और जिन्हें एमआरसी का नाम दिया गया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से बिहार में लगाया जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर को बंद करने के मांग पर चर्चा की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजय शंकर सिंह ने बताया कि रामगढ़ में लगभग सैकड़ो ऐसे एमआरसी हैं जिनका जीवन यापन का एकमात्र साधन बिजली बिल कलेक्टिंग के द्वारा मिलने वाले कमिशन एवं मानदेय पर निर्भर है अगर प्रीपेड मीटर लगता है तो वैसे सैकड़ो एमआरसी बेरोजगार हो जाएंगे अतः हमारा विभाग से यही मांग है कि हम लोगों को बिजली विभाग में बतौर कर्मचारी समायोजित किया जाए अन्यथा प्रीपेड मीटर का प्रचलन बंद किया जाए। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी रूपरेखा आज से तैयार किया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि आज पूरे बिहार में पहली बार एमआरसी संघ का निर्माण हम लोगों ने प्रखंड स्तर पर रामगढ़ में किया है जिसमें अध्यक्ष पद सचिव, संचालक इत्यादि कई पदों पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद पर विजय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष रवि शंकर पाठक, सचिव सुनील कुमार गिरी, कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह एवं फील्ड अफसर चंदन कुमार सिंह एवं जयप्रकाश राम नियुक्त हुए वहीं मौके पर रामगढ़ प्रखंड के लगभग दर्जनों एमआरसी कर्मी मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट