16 जनवरी से 30 जनवरी तक महाराष्ट्र शासन का उपक्रम शासन आपके द्वार

नागरिकों को लाभ लेने की अपील - आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। महाराष्ट्र शासन का शासन आपके द्वार यह उपक्रम अंर्तगत भिवंडी पालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार भिवंडी पालिका की ओर से 16 जनवरी से 30 जनवरी तक पांचों प्रभाग समितियों के क्षेत्रों में "शासन आपके द्वार" उपक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दरमियान संपत्ति हक्क हस्तांतरण, नवीन कर आकारणी, बाढीव कर आकारणी,प्रमाण पत्र,असेसमेंट उतारा, विवाह रजिस्टेशन प्रमाण पत्र जैसे आदि महत्वपूर्ण के लिए शिविर का आयोजन होगा। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से इस शिविर में जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर लाभ उठाने के लिए आह्वान किया है। 

विवाह रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन फार्म, आधार कार्ड,स्कूल का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र के लिए निवेदन अर्ज, हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन पत्र, माता - पिता का आधार कार्ड और मृत्यु प्रमाण के लिए अर्ज,हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन पत्र,श्मशान भूमि की पावती,मृतक का आधारकार्ड, अर्जदार का आधार कार्ड के उपस्थित रहना पड़ेगा। इसके आलावा संपत्ति हस्तांतरण के लिए, अर्ज, बिक्री करारनामा,रजिस्ट्री पत्र, हाउस टैक्स पार्वती, पानी पट्टी पार्वती, आधार कार्ड, नवीन परवाना मिलने के लिए अर्ज, घरपट्टी, आधार कार्ड,भाड़े करारनामा, परवाना हस्तांतरण करने के लिए अर्ज, घरपट्टी, आधारकार्ड, भाड़े करारनामा, जहीरात परवाना के लिए अर्ज, आधारकार्ड, जहीरात का नमूना, घर मालिक की एन ओसी, टैक्स बकाया नही होने के प्रमाण पत्र के लिए अर्ज, घरपट्टी पार्वती, नवीन कर आकारणी के लिए घरपट्टी पार्वती, आधार कार्ड, सत्यप्रतिज्ञा पत्र, परवाना दुय्यम प्रत के लिए अर्ज,घरपट्टी पार्वती, आधार कार्ड, करारनामा, दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए अपंग का प्रमाण पत्र,आधार कार्ड ( मनपा क्षेत्र), राशन कार्ड, फोटो, घरपट्टी की पार्वती भरी हुई इलेक्शन कार्ड इत्यादि जरूरी दस्तावेज व कागज पत्र के साथ प्रभाग समिति क्रमांक दो के सलाऊद्दीन हाई स्कूल, शांतिनगर में 16,17 जनवरी, प्रभाग समिति क्रमांक एक अंर्तगत फरहान हाॅल मिल्लत नगर में 18,19 जनवरी, प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत व-हाला देवी मंगल भवन, कामतघर में 22,23 जनवरी, प्रभाग समिति क्रमांक पांच अंर्तगत गाजेंगी हाल, कोंबडपाडा में 24,25 जनवरी, और प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत खुदाबक्ष हाॅल, धोबी तालाब स्टेडियम में 29,30 जनवरी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट