
अवैध इमारत पर पालिका का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 16, 2024
- 460 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका परिक्षेत्र अंर्तगत अनेक अवैध इमारतों का बांधकाम शुरू है। अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने, जमीन मालिकों पर फौजदारी संहिता के तहत कार्रवाई करने के लिए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने सभी प्रभाग समितियों के वार्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है। तदुपरांत प्रभाग स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण व अवैध बांधकामों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक एक नागांव के फातमा नगर परिसर में तल अधिक दो मंजिला अवैध तरीके के इमारत बनाकर होटल व अस्पताल चलाऐ जाने की शिकायत पालिका आयुक्त को प्राप्त हुई थी। जिसके फलस्वरूप उन्होंने सहायक आयुक्त मकसूम शेख को तत्काल कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किये थे। सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने सितंबर 2024 को मालमत्ता क्रमांक 2800/13 शास्त्री के मालिक अब्दुल वाहिद अब्दुल लतीफ चौधरी, युसुफ मोइनुद्दीन परंगमवेट्ठील अब्दुला मोईनुद्दीन परंगमवेट्ठील,बदरे आलम निसार सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर अवैध बांधकाम तोड़ देने के लिए आदेश दिया था। किन्तु मकान मालिकों ने पालिका के नोटिस का उल्लंघन करते हुए अवैध बांधकाम को निष्कासित ना करते हुए होटल व अस्पताल का व्यवसाय शुरू रखा। पालिका के सहायक आयुक्त मकसूम शेख, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे आज शांतिनगर पुलिस थाने के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में तल अधिक दो मंजिला अवैध इमारत का
बांधकाम को जेसीबी लगाकर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हड़कंप हुआ है।
रिपोर्टर