पालिका के वार्ड -७ में स्वच्छता अभियान

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा शहर के मुख्य सड़कों के साथ साथ बस्तियों की छोटी सड़कों को भी कचरे से मुक्त करने के पालिका आयुक्त अजय वैद्य के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। पालिका के प्रभाग स्तर पर अतिक्रमण पर कार्रवाई, फ़ुटपाथ व फेरीवालों पर कार्रवाई, मुख्य सड़कों के किनारे पार्क भंगार वाहनों पर कार्रवाई शुरू है। उड़ान पुलों की धुलाई कर स्वच्छ बनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व नगरसेवक वसीम अंसारी के नेतृत्व में पालिका के सफाई कर्मचारियों ने वार्ड क्रमांक -७ अंर्तगत दरगाह दिवान से हाफिज नगर -हनुमान मंदिर रोड़ के दोनों किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया है। वही पर पूर्व नगरसेवक नागरिक से कहा कि घरों से निकलने वाले सूखा व गीला कचरे को अलग अलग कर घटा गाड़ी में डाले। जिसके कारण परिसर स्वच्छ रहेगा। अनेक रोगो से बचा सकता है। पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने स्वयं सड़क पर उतर कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। यह परिसर तो अपना है। इसलिए इसे स्वच्छ रखने की जवाबदेह भी अपनी होनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट